Learn how to finally upload your website online and maintain it. We will see all steps involved practically.
-
इस कोर्स मे हम सिखेंगे के सर्वर, होस्टिंग, डोमेन, इत्यादी क्या होते है और इन्का वापर कैसे किया जाता है.
-
हम प्रॅक्टिकली देखेंगे कैसे shared होस्टिंग खरीदी जाती है और अपनी वेबसाईट को पुरी दुनिया के लिये कैसे लाइव्ह / ऑनलाईन अवेलेबल किया जाता है.
-
इस कोर्स को करणे पर आप अपनी खुद की एवं दुसरो कि वेबसाईट काफी आसानी से अपलोड व मेंटेन कर पाओगे.
-
क्या आपको सर्वर, होस्टिंग, डोमेन और ऐसे शब्दो का अर्थ नही समझता, आप सिखना चाहते है पर आपको इंग्लिश नही आती / आपका कॉम्पुटर आऊट डेटेड है / आपको लगता है के आपकी उमर ज्यादा है / या आपको आपके लेवल पर आकर समझाने वाला ट्रेनर नही मिल रहा पर आप वेबसाईट बनाने और मेंटेन करने कि इच्छा रखते है!
-
फिकर ना करे. ये कोर्से आप हि के लिये बनाया गया है.
-
सिखे सर्वर, होस्टिंग, डोमेन कैसे खरीदे और वापरे जाते है. हिंदी मे. और वो भी आसान शब्दो मे.
-
ये कोर्से आपकी जिंदगी का सबसे यादगार कोर्से साबित होगा.
-
कोर्से पूरी तरह से प्रॅक्टिकल स्वरूप मे है.
-
इंग्लिश का वापर यहा ना के बराबर किया गया है.
-
इसलिए अगर आपको इंग्लिश जरा भी नही आती है तब ये कोर्से आपके लिये संजीवनी है.
-
कंप्युटर का पूर्वज्ञान आवश्यक नही है. जहा जरुरत होगी हम आपको zero level से स्टेप्स बतायेंगे.
-
आपको कोई नया सॉफ्टवेअर इन्स्टॉल करनेकी जरुरत नही होगी.
-
इस कोर्से को इस तरह से डीसाईन किया गया है कि पालक वर्ग व शिक्षक गण भी इस कोर्से को सिख पायेंगे. वो भी आसानी से.
-
कई quiz कोर्स मे शामिल किये गये है जिससे आपको रिव्हिजन मे मदद होगी.
-
डाऊट आने पर हम हमेशा आपके लिये उपलब्ध है. Q&A सेकशन मे आप अपने डाऊट कभी भी कही भी क्लिअर करवा सकते है.
-
सिखते हुए हम अपनी वेबसाईट इंटरनेट पर अपलोड करने से जुडी सभी प्रक्रिया डिटेल मे देखेंगे.
-
इसी के साथ उन लेक्चर्स के साथ रिसोर्सेस मे आपको जरूरी इन्फॉर्मशन कि pdf भी दी गई है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.
-
इस कोर्स मे आपका स्वागत है.