web analytics

Basics of Uploading website, Hosting & Domain name in Hindi

Learn how to finally upload your website online and maintain it. We will see all steps involved practically.

  • इस कोर्स मे हम सिखेंगे के सर्वर, होस्टिंग, डोमेन, इत्यादी क्या होते है और इन्का वापर कैसे किया जाता है.

  • हम प्रॅक्टिकली देखेंगे कैसे shared होस्टिंग खरीदी जाती है और अपनी वेबसाईट को पुरी दुनिया के लिये कैसे लाइव्ह / ऑनलाईन अवेलेबल किया जाता है.

  • इस कोर्स को करणे पर आप अपनी खुद की एवं दुसरो कि वेबसाईट काफी आसानी से अपलोड व मेंटेन कर पाओगे. 

  • क्या आपको  सर्वर, होस्टिंग, डोमेन और ऐसे शब्दो का अर्थ नही समझता, आप सिखना चाहते है पर आपको इंग्लिश नही आती / आपका कॉम्पुटर आऊट डेटेड है / आपको लगता है के आपकी उमर ज्यादा है / या आपको आपके लेवल पर आकर समझाने वाला ट्रेनर नही मिल रहा पर आप वेबसाईट बनाने और मेंटेन करने कि इच्छा रखते है!

  • फिकर ना करे. ये कोर्से आप हि के लिये बनाया गया है.

  • सिखे सर्वर, होस्टिंग, डोमेन कैसे खरीदे और वापरे जाते है. हिंदी मे. और वो भी आसान शब्दो मे.

  • ये कोर्से आपकी जिंदगी का सबसे यादगार कोर्से साबित होगा.

  • कोर्से पूरी तरह से प्रॅक्टिकल स्वरूप मे है.

  • इंग्लिश का वापर यहा ना के बराबर किया गया है.

  • इसलिए अगर आपको इंग्लिश जरा भी नही आती है तब ये कोर्से आपके लिये संजीवनी है.

  • कंप्युटर का पूर्वज्ञान आवश्यक नही है. जहा जरुरत होगी हम आपको zero level से स्टेप्स बतायेंगे.

  • आपको कोई नया सॉफ्टवेअर इन्स्टॉल करनेकी जरुरत नही होगी.

  • इस कोर्से को इस तरह से डीसाईन किया गया है कि पालक वर्ग व शिक्षक गण भी इस कोर्से को सिख पायेंगे. वो भी आसानी से.

  • कई quiz कोर्स मे शामिल किये गये है जिससे आपको रिव्हिजन मे मदद होगी.    

  • डाऊट आने पर हम हमेशा आपके लिये उपलब्ध है. Q&A  सेकशन मे आप अपने डाऊट कभी भी कही भी क्लिअर करवा सकते है.

  • सिखते हुए हम अपनी वेबसाईट इंटरनेट पर अपलोड करने से जुडी सभी प्रक्रिया डिटेल मे देखेंगे.

  • इसी के साथ उन लेक्चर्स के साथ रिसोर्सेस मे आपको जरूरी इन्फॉर्मशन कि pdf भी दी गई है जिसे आप डाउनलोड कर सकते है.

  • इस कोर्स मे आपका स्वागत है.

Course Information

Tags: ,

Course Instructor

Courseis.is
Courseis.is Author

Find what your next course is. We will help you find course, get skilled, and get hired.

This course does not have any sections.

Course Information

Tags: ,